🌹 🌹 🌹 & & 🌹 🌹 🌹 
जिद्दी मन का विहग ये, नहीं मानता हार। 
उम्मीदें घायल करे, उड़ता पंख पसार।। 1

जिद्दी सी हूँ बावरी, सुध-बुध खोती पाँव। 
फिर भी प्यार दुलार से, खेती रिश्ते नाव।। 2

जिद्दी मन करता वही, जो लेता है ठान। 
मुश्किल से लड़कर सदा, हासिल करे मकाम।। 3

मंजिल है जिद्दी बड़ी, होती नहीं करीब। 
करें भरोसा आप पे, भगवन लिखे नसीब।। 4

कितनी आतुरता रही, करने को हर काम। 
जिद्दी मंजिल की रही, सोचा नहिं अंजाम।। 5

हठ, जड़, जिद्दीपन कभी, बन जाता जंजाल। 
बैठे ही बिन बात के, बुलवा लेता काल।। 6

हठ, जद, जिद्दीपन सदा, होता जड़ों समान। 
अन्दर-अन्दर उतरता, गहरा सीना तान।। 7
🌹 🌹 sp🌹 🌹—लक्ष्मी सिंह 💓 

Comments

Popular posts from this blog

मैं एक बूढ़ा लाचार गरीब किसान

फूल पलाश के ले आना तुम।

भतीजे को जन्मदिन की बधाई