🐻 🐻 🐻 🐻 🐻 🐻 🐻 Happy teddy bear day 🐻 🐻 🐻 🐻 🐻 🐻 🐻 टेडी बियर, टेडी बियर, तुम हो कितना प्यारा। नर्म मुलायम, कोमल, मनमोहक रूप तुम्हारा। 🐻 🐻 मम्मी-पापा आॅफिस जाते, घर में एक तू ही तो रहता। मेरे अकेलेपन का साथी, मेरा टेडी बियर बनता। 🐻 🐻 मेरे सुख दुःख का साथी, दूर करे तू मेरी उदासी। मेरे तन्हा जीवन में तूम, रंग खुशियों का भरता। 🐻 🐻 संग तेरे मैं खेलता कूदता, साथ मेरे तु हर पल रहता। मेरी मन की सारी बातें, चुपचाप तू ही तो सुनता। 🐻 🐻 छोड़ तुझे स्कूल मैं जाती, कितना याद तुझे मैं करती। वापस आके तुम से लिपट, कितना प्यार तुझे मैं करती। 🐻 🐻 सुबह आँख खोलूँ तुझे पाऊँ, रात को बाहों में भर सो जाऊँ। मेरी सारी दुनिया, मेरी खुशियाँ, इक तुझ में ही है समाया। 🐻 🐻 ओ मेरे प्यारे टेडी बियर, तुम हो कितना प्यारा। नर्म मुलायम, कोमल, ...
Comments
Post a Comment