आईसक्रीम
तीखी धूप, चिलचिलाती गर्मी,
आईसक्रीम देख मुँह में आये पानी।
बूढ़े-बच्चे सभी आईसक्रीम के प्रेमी।
चाहे हो स्टोबेरी या वेनिला चेरी।
नई-नई किस्में मैंगो,पिस्ता अंजीर।
गर्मी के दोपहर में आराम पाता शरीर।
सेहतमंद सूखे मेवे व दूध से बनी।
गर्मी में खास दूध - मलाई कुल्फी।
गर्मी में आईसक्रीम का बोलबाला।
बच्चे दौड़े देख कर आईसक्रीम वाला।
बच्चों को आईसक्रीम बहुत ही भाती,
देखकर आईसक्रीम जी ललचाती।
ठंडी-ठंडी कितना स्वादिष्ट आईसक्रीम।
मुझे दिला दो मेरी प्यारी मम्मी।
खाना - खाने के कुछ देर बाद,
कुछ मीठा आईसक्रीम के साथ।
गर्मी में आईसक्रीम का मजा,
तन - मन कर देता तरोताजा।
हर मौसम में सभी को पसंद,
गर्मी में आईसक्रीम देता आनंद।

Comments
Post a Comment