तुम और मैं


🌹🌹🌹🌹

तू शिव है,
तेरी शक्ति हूँ मैं।
तेरी जीवन की,
हर एक भक्ति हूँ मैं।

🌹

तेरे अंग में समायी,
तेरी अर्धांगिनी हूँ मैं।
तेरे संग-संग चलूँ,
तेरी संगनी हूँ मैं।

🌹

तू कान्हा है,
तेरी राधा हूँ मैं।
तोड़े ना टूटे,
ऐसी प्रेम धागा हूँ मैं।

🌹

तू बदरा है,
तेरी बिजुरी हूँ मैं।
अधरों से लिपटी,
तेरी बाँसुरी हूँ मैं।

🌹

तू दिल है,
तेरी धड़कन हूँ मैं।
तन-मन से तुम पर,
समर्पण हूँ मैं।

🌹

तू सूरज है,
तेरी रोशनी हूँ मैं।
तू चाँद है,
तेरी चाँदनी हूँ मैं।

🌹

तू सीप है,
तेरी मोती हूँ मै।
तेरा नैनों में बसी,
तेरी ज्योति हूँ मैं।

🌹

तू दिया है,
तेरी बाती हूँ मैं।
संग-संग जलूँ,
एसी साथी हूँ मैं।

🌹

तू मीत है,
तेरी प्रीत हूँ मैं।
तू गृहस्वामी है,
तेरी लक्ष्मी हूँ मैं।

🌹🌹🌹🌹-लक्ष्मी सिंह 😊💓

Comments

Popular posts from this blog

मैं एक बूढ़ा लाचार गरीब किसान

फूल पलाश के ले आना तुम।

भतीजे को जन्मदिन की बधाई