प्रतिबद्ध मन


🌹🌹🌹🌹

मकसद है,
दूरदर्शिता है,
योजना भी है,
मंजिल तक
पहुँचने की।
कमी होती है तो
बस लक्ष्य के प्रति
प्रतिबद्ध मन की।
आधे-अधूरे मन से
काम करने की प्रवृत्ति
हमें सपनों से
दूर कर देती है।
कई मौकों का
दम धोट देती है

🌹🌹🌹🌹—लक्ष्मी सिंह 💓😊

Comments

Popular posts from this blog

मैं एक बूढ़ा लाचार गरीब किसान

फूल पलाश के ले आना तुम।

भतीजे को जन्मदिन की बधाई