भगवन नाम

(1)🌹🌹🌹🌹
भगवन नाम सचमुच एक रत्न है।
इससे ही शांति और आनंद है।
🌹🌹🌹🌹🌹

(2)🌹🌹🌹🌹
भगवन नाम में
अपनी निजी शक्ति होती है।
मन एकाग्र होता है
और गहरी अनुभूति होती है।
🌹🌹🌹🌹🌹

(3)🌹🌹🌹🌹
भगवन नाम के जप से
सभी दोष और बाधाएं दूर हो जाती है।
हृदय की सारी पीरा
और सारी ज्वाला शांत हो जाती है।
🌹🌹🌹🌹—लक्ष्मी सिंह 💓😊

Comments

Popular posts from this blog

मैं एक बूढ़ा लाचार गरीब किसान

फूल पलाश के ले आना तुम।

भतीजे को जन्मदिन की बधाई