कुछ मन की कर जाऊँ


🌹🌹🌹🌹

आज मैं कुछ मन की कर जाऊँ।
बिना पंख गगन में उड़ जाऊँ।

🌹

चाँद सितारे तोड़ के लाऊँ।
अपने बगिया में मैं लगाऊँ।

🌹

प्रकृति से मैं रंग चुरा लूँ।
अपने सुने मन को रंग जाऊँ।

🌹

फूलों की खुश्बू बन जाऊँ।
सब के मन को मैं महकाऊँ।

🌹

बादल के संग नाचूँ – गाऊँ।
कभी पतंगा,कभी चिड़िया बन जाऊँ।

🌹

सपनों की दुनिया मैं सजाऊँ।
परीलोक में धूम मचाऊँ।

🌹

सात सुरों की संगीत बजाऊँ।
जीवन के हर तार सजाऊँ।

🌹

आशा-निराशा की भूलभुलैया से
दूर कहीं एक नई दुनिया बसाऊँ।

🌹

जब तक हूँ मैं खुद भी जीऊँ।
औरों को भी मैं जीना सीखा दूँ।

🌹

स्वर्ग यही है नर्क यही है,
सबको मैं इतना समझाऊँ।

🌹

आज मैं कुछ मन की कर जाऊँ।
बिना पंख गगन में उड़ जाऊँ।

🌹🌹🌹🌹-लक्ष्मी सिंह 💓😊

Comments

Popular posts from this blog

मैं एक बूढ़ा लाचार गरीब किसान

फूल पलाश के ले आना तुम।

बाल कविता - टेडी बियर