मेरी माँ मुझे कितना याद आती है


🌹🌹🌹🌹🌹

मत पूछो मुझसे कि,
मेरी माँ मुझे कितना याद आती है।

🌹

पलकें बंद करूँ तो,
सामने साक्षात माँ मुस्कुराती है।
माथे पर बड़ी-सी बिंदी,
कानों में सोने की बाली,
चूड़ियाँ भरी हाथों से
मेरे सर को सहलाती है।

🌹

मत पूछो मुझसे कि,
मेरी माँ मुझे कितना याद आती है।

🌹

हर तकलीफ में,हर आह में,
होठों पर सिर्फ माँ की नाम आती है।
कांटे भरी इस जीवन में,
माँ फूल बन के बरस जाती है।

🌹

मत पूछो मुझसे कि,
मेरी माँ मुझे कितना याद आती है।

🌹

रसोईघर की हर रोटी में,
माँ की हाथों की स्वाद याद आती है।
जब मैं सुलाती हूँ बच्चों को,
मेरी लोरी में माँ गुनगुनाती है

🌹

मत पूछो मुझसे कि,
मेरी माँ मुझे कितना याद आती है।

🌹

मेरे हर काम में,मेरे व्यवहार में,
मेरे अहसास में माँ ही माँ समाई है।
कहने को तो दूर हूँ उनसे,
पर हर घड़ी,हरपल माँ साथ रहती है।

🌹

मत पूछो मुझसे कि,
मेरी माँ मुझे कितना याद आती है।

🌹

मेरे रगों में जो खून बहता है,
खून के हर बूँद में माँ समाई है।
मेरा चेहरा है आईना,
मुझ में माँ की परछाई है।

🌹

मत पूछो मुझसे कि,
मेरी माँ मुझे कितना याद आती है।

🌹

मैं कैसे कहूँ कि,
माँ मुझको कितना याद आती है।
मेरी माँ मुझे
बहुत – बहुत याद आती है।

🌹

मत पूछो मुझसे कि,
मेरी माँ मुझे कितना याद आती है।

🌹🌹🌹🌹—लक्ष्मी सिंह 💓😊

Comments

Popular posts from this blog

मैं एक बूढ़ा लाचार गरीब किसान

फूल पलाश के ले आना तुम।

भतीजे को जन्मदिन की बधाई