गंगा महिमा-हाइकू
(1)
गंगा महिमा
भारत की गरिमा
जाने दुनिया 
(2)
स्वर्ग की नदी
धरा पर उतरी
ब्रह्मा की पुत्री
(3)
भीष्म की माता
निर्मल जलधारा
अतिविशाला
(4)
पवित्र नदी
प्रथम पूज्य देवी
सदैव रही
(5)
वेदों की साझी
देवों में भी पूजित
देती है मुक्ति
(6)
उद्गम स्थल
गंगोत्री हिमनद
मिली सागर
(7)
श्वेतमयी सी
शंकर की जटा में
रहनेवाली 
(8)
भागीरथ ने
धरा पर उतारा
घोर तप से
(9)
अति वेग से
उछलती कुदती
धरा पे आई
(10)
सदा चलती
कभी ना थकती
ना ठहरती
(11)
गंगा की धारा
तीनों लोकों में जाती
सदा वंदित
(12)
गंगा जीवन
अमृत सा पावन
शुद्ध शीतल
(13)
माँ दुलारती
मुर्दा भी तारती
शुभ आरती 
(14)
कल्याणमयी
विशाल भू सिंचती
जीवन देती
(15)
मुक्ति का द्वार
सांस्कृतिक आधार
रीति संस्कार
(16)
गंगा में स्नान
सारे पापों का नाश
पुण्य की प्राप्ति
(17)
गंगा किनारे
अनेक तीर्थ स्थल
भव्य दर्शन
(18)
प्यास बुझाती
जीव जन्तु पालती
माँ कहलाती
(19)
गंगा का पानी
कभी सड़ता नहीं
विशेष शक्ति
(20)
औषधि गुण
रोग प्रतिरोधक
शक्ति वर्धक
(21)
देश की आत्मा
जन-जन की मैया
ममता भरा
(22)
वैभवशाली
अति गौरवशाली
अध्यात्ममयी
(23)
गंगा दूषित
बड़ी दुख की बात
करो उपाय
Comments
Post a Comment