पिता 💓हाइकु
 💓
💓 💓
💓 💓
💓 💓
💓 💓
💓 💓
💓 💓
💓 💓 पिता
💓 पिता  💓हाइकु
💓हाइकु  💓
💓 💓
💓 💓
💓 💓
💓 💓
💓 💓
💓 💓
💓 💓
💓 🌺पिता का साया
🌺पिता का साया 
वट वृक्ष की छाया 
सदा शांति सा  🌺
🌺
 🌺
🌺 🌺पिता का साथ
🌺पिता का साथ 
आशीष भरा हाथ 
रहें हमेशा  🌺
🌺
 🌺
🌺 🌺पिता का कंधा
🌺पिता का कंधा 
मजबूत सुरक्षा 
ढापें रखता  🌺
🌺
 🌺
🌺 🌺पिता हौसला
🌺पिता हौसला
संघर्ष की आँधी में 
परेशानी में  🌺
🌺
 🌺
🌺 🌺पिता सुरक्षा
🌺पिता सुरक्षा 
दो धारी तलवार 
खड़ा दिवार  🌺
🌺
 🌺
🌺 🌺पिता हैं मान
🌺पिता हैं मान 
एक बच्चे की जान 
हैं अभिमान  🌺
🌺
 🌺
🌺 🌺पिता खिलौना
🌺पिता खिलौना 
नींद लगे बिछौना 
बचपन में  🌺
🌺
 🌺
🌺 🌺पिता का प्यार
🌺पिता का प्यार 
बच्चों को इन्तजार 
खुशी हजार  🌺
🌺
पिता की सेवा
 पिता पालन
पिता पालन
 पिता निर्माण
पिता निर्माण
 पिता संसार
पिता संसार
 पिता अपने
पिता अपने
 पिता आकाश
पिता आकाश
 पिता देवता
पिता देवता
 🌺
🌺पिता की सेवा
सबसे बड़ी पूजा
मिलता मेवा 
प्रेम का प्रशासन
अनुशासन 
घर का अभिमान
देते हैं ज्ञान 
खिलौने का बाजार
स्नेह आपार 
सतरंगी सपने
उम्मीद बोते 
जीवन का प्रकाश
सबसे खास 
नित शीश झुकाना
आशीष पाना 
 पिता का रूप
पिता का रूप
हैं ईश्वर स्वरूप
हैं चारों धाम
हैं ईश्वर स्वरूप
हैं चारों धाम

 
 
 
Comments
Post a Comment