मोहब्बत कैसे की जाती है



🌹💕🌹💕🌹
मोहब्बत कैसे की जाती है,
  कोई   बता  दे   मुझको ।

मैं उड़ता परिन्दा हूँ,
कोई कैदी बना दे मुझको ।

इश्क क्या चीज है,
ये आकर,
कोई समझा दे मुझको ।

दर्द में जीने का
मजा क्या होता है?
दर्द- ए-दिल
अपना बना ले मुझको ।

यूँ हँसती बहुत हूँ मैं,
कोई तन्हाई में
हँसना सिखा दे मुझको।

यूँ तो बातें बहुत मैं
करती हूँ,
कोई खुद से बात
करना सिखा दे मुझको ।

हम तो नादान ना जाने
मोहब्बत का उसूल,
करके एक बार
निभाना सिखा दे मुझको।

मोहब्बत कैसे की जाती है,
 कोई   बता   दे   मुझको।
             - लक्ष्मी सिंह
              -नई दिल्ली

Comments

Popular posts from this blog

मैं एक बूढ़ा लाचार गरीब किसान

फूल पलाश के ले आना तुम।

भतीजे को जन्मदिन की बधाई