आया शरद पूर्णिमा की महारास
सभी दोस्तों को शरद पूर्णिमा की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ






आया शरद पूर्णिमा की महारास।
अद्भुत, दिव्य, अनुपम, मधुमास।
सोलह कलाओं से परिपूर्ण चंद्रमा,
सुन्दर,शीतल,मनमोहक अति खास।
सुख शांति समृद्धि की अमृत वर्षा,
पीकर बुझी है वसुंधरा की प्यास।
दुख दर्द व्याधि स्वतः विच्छेदित,
तृप्त हुआ है पूरी सृष्टि की आस।
देव लोग उतरे आज वसुधा पर,
कृष्ण करे गोपियों संग महारास।







Comments
Post a Comment