श्याम नाम
 
      माधव,मधुसूदन,मदन,मनमोहन,घनश्याम।  कितने तेरे रूप हैं ,कितने तेरे नाम।।१   महिमा तेरे नाम की , जपते भव से पार।   श्याम नाम की ज्योति से ,जीवन हो गुलजार।।२    मत भूलो श्री श्याम को ,जाना सागर पार।  जीवन छोटी नाव है,श्याम नाम पतवार।।३   श्याम भजन का तो नहीं ,कोई निश्चित काल।  जप लो जब मौका मिले ,प्रभु हैं दीन दयाल।। ४   जीवन नैया सौंप दे ,प्यारे प्रभु के नाम।  श्याम नाम सुमिरन करें ,बन जायेगा काम।।५   श्याम नाम जो भी जपा  ,उसका बेड़ा पार।  डरना फिर किस बात से ,रक्षक जब सरकार।।६  -लक्ष्मी सिंह